Breaking News

Xiaomi Mi A2 कंपनी के ग्लोबल इवेंट में हो सकता है लॉन्च

Xiaomi Mi A2 कंपनी के ग्लोबल इवेंट में हो सकता है लॉन्च
Xiaomi Mi A2


शाओमी ने ऐलान किया है कि कंपनी का ग्लोबल इवेंट जल्द होगा। पिछले साल कंपनी ने ग्लोबल इवेंट में  Mi A1 से पर्दा उठाया था। यह शाओमी मी 5X का रीब्रांडेड वर्ज़न था। यह चीन में थोड़ा पहले लॉन्च किया गया था। एंड्रॉयड वन डिवाइस स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है और मूयीआई कई कस्टमाइज़ेशन लेकर आया था। अब इस साल कंपनी ने शाओमी मी 6X को अप्रैल महीने में चीनी बाज़ार के लिए उतारा था। अब आगामी इवेंट में यही स्मार्टफोन  Xiaomi Mi A2 नाम से आ सकता है।

शाओमी इंडिया ने अपने आगामी ग्लोबल इवेंट के बारे में ट्विटर पर टीज़ किया है। हालांकि, यहां तारीख, वेन्यू व समय के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा लगता है कि कंपनी अभी भी ग्लोबल इवेंट के वेन्यू आदि पर डिबेट कर रही है और अपने फैंस से राय ले रही है। ध्यान रहे, पिछले साल यह इवेंट बारत में ही हुआ था लेकिन ट्वीट से लग रहा है कि इस बार इवेंट कहीं बाहर आयोजित किया जाएगा। हमें उम्मदी है कि शाओमी वक्त के साथ-साथ कुछ और जानकारी साझा करेगी।

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन कई बार लीक हो चुका है। हाल में यह एक स्विस वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था। जैसा कि हमने पहले बताया, इसमें मी 6X जैसे डिज़ाइन व स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। लिस्टिंग में इसके 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 289 सीएचएफ (19,800 रुपये) थी। 64 जीबी वेरिएंट 329 सीएचएफ (22,500 रुपये) में था। 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 369 सीएचएफ (करीब 25,200 रुपये) कीमत वाला था।


Xiaomi Mi A2 कथित स्पेसिफिकेशन

डिजिटेक की लिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Mi A2 एंड्रॉयड वन पर चलेगा। इसमें मी 6एक्स की तरह 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होंगे 4 जीबी रैम। लिस्टिंग में 32 जीबी स्टोरेज का भी ज़िक्र है।

अब बात कैमरा सेटअप की। शाओमी मी ए2 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3010 एमएएच की बैटरी। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
शाओमी मी ए2

डिस्प्ले

5.99 इंच

प्रोसेसर

2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

20-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x2160 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

20-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

3010 एमएएच

No comments