Breaking News

Jio Phone 2 और Jio Phone एक-दूसरे से हैं कितने अलग?

Jio Phone 2 और Jio Phone एक-दूसरे से हैं कितने अलग?


ख़ास बातें

  • Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये होगी
  • Jio Phone को पिछले साल 1,500 रुपये में लॉन्च किया गया था
  • दोनों ही 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने वाले फीचर फोन हैं

रिलायंस जियो के दूसरे 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन Jio Phone 2 को गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया। इस फोन से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सालाना आम बैठक में पर्दा उठा। यह बीते साल जुलाई में ही लॉन्च किेए गए Jio Phone का अपग्रेड है। कंपनी के नए फीचर फोन को जियो फोन के साथ मार्केट में बेचा जाएगा। यह स्मार्टफोन क्वर्टी कीबोर्ड के साथ आता है और इसकी बॉडी भी Jio Phone की तुलना में काफी बड़ी है। आइए पहली नज़र में हम स्पेसिफिकेशन, सॉफ्टवेयर, डिज़ाइन और अन्य पहलुओं के आधार पर जियो फोन और Jio Phone 2 की तुलना करके देखते हैं...

Jio Phone 2 vs Jio Phone: कीमत और उपलब्धता

Jio Phone 2 की कीमत 2,999 रुपये होगी। इस नए स्मार्ट फीचर फोन की सेल 15 अगस्त 2018 से शुरू होगी। वैसे, कंपनी ने अभी इस से संबंधित और कोई ब्योरा नहीं दिया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जियो फोन 2 की बुकिंग Jio.com और Jio ऑफलाइन स्टोर में होगी।


वहीं, Jio Phone को पिछले साल 1,500 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी का कहना है कि प्रभावी तौर पर Jio Phone की कीमत कुछ भी नहीं है। 1,500 रुपये की राशि सिक्योरिटी डिपॉजिट है जिसे वापस कर दिया जाएगा। यह फीचर फोन जियो डॉट कॉम और जियो के अधिकृत ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध है। गुरुवार को कंपनी के सालाना आम बैठक में रिलायंस जियो ने नए Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर से भी पर्दा उठाया जिसमें ग्राहकों को पुराना फीचर फोन एक्सचेंज करने पर मात्र 501 रुपये में Jio Phone मिल जाएगा। यह ऑफर देशभर में 21 जुलाई से लाइव हो जाएगा।

Jio Phone 2 बनाम Jio Phone: डिज़ाइन


दोनों फोन में डिज़ाइन में बहुत बड़ा अंतर है। Jio Phone 2 में क्वर्टी कीबोर्ड है और यह 4-वे नेविगेशन की के साथ आता है जिससे यह दिखने में BlackBerry के स्टाइल से काफी प्रेरित लगता है। डिस्प्ले भी काफी बड़ा है और फॉर्म फैक्टर भी काफी चौड़ा है। वहीं, Jio Phone में छोटी स्क्रीन है और यह टी9 स्टाइल कीपैड के साथ आता है। दोनों ही फोन में वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए अलग से बटन दिया गया है।

Jio Phone 2 बनाम Jio Phone: सॉफ्टवेयर

Jio Phone 2 और Jio Phone काइओएस पर चलते हैं। ऐप्स और फंक्शनालिटी में अंतर होने की उम्मीद कम है। जियो फोन 2 में आउट ऑफ बॉक्स यूट्यूब और व्हाट्सऐप जैसे ऐप मिलेंगे। वैसे, ये दोनों ऐप 15 अगस्त से Jio Phone के लिए भी उपलब्ध हो जाएंगे, संभवतः जियो ऐप स्टोर के ज़रिए।

जियो फोन 2 बनाम जियो फोन: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन के लिहाज से दोनों ही हैंडसेट में कोई बड़ा अंतर नहीं है। कैमरा सेटअप, रैम क्षमता, इनबिल्ट स्टोरेज, डिस्प्ले साइज़ व रिजॉल्यूशन और बैटरी साइज़ में भी कोई अंतर नहीं है। हम आपको और जानकारी उपलब्ध होने के बाद ही स्पेसिफिकेशन के अंतर के बारे में विस्तार से बता पाएंगे। खासकर प्रोसेसर और क्लॉक स्पीड जैसे जानकारियों को। इतना तो तय है कि दोनों डिवाइस के डाइमेंशन व वज़न में अंतर है।

जियो फोन 2 बनाम जियो फोन

Compare जियो फोन 2
Compare जियो फोन

-

-
रेटिंग

संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले

स्क्रीन साइज़ (इंच)2.402.40
रिज़ॉल्यूशन240x320 पिक्सल240x320 पिक्सल
हार्डवेयर

रैम512एमबी512एमबी
इंटरनल स्टोरेज4 जीबी4 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपएसडी कार्डमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)128128
प्रोसेसर-1.2 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर
प्रोसेसर मॉडल-SPRD 9820A/QC8905
कैमरा

रियर कैमरा2-मेगापिक्सल2-मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा0.3-मेगापिक्सल0.3-मेगापिक्सल
सॉफ्टवेयर

ऑपरेटिंग सिस्टमKAI OSKAI OS
कनेक्टिविटी

ब्लूटूथहांहां, v 4.10
एनएफसीहांहां
इंफ्रारेड डायरेक्ट-नहीं
यूएसबी ओटीजी-नहीं
सिम की संख्या-1
सिम 1

सिम टाइप-नैनो सिम
4जी/ एलटीई-हां
सेंसर

कंपास/ मैगनेटोमीटर-नहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसर-नहीं
एक्सेलेरोमीटर-नहीं
एंबियंट लाइट सेंसर-नहीं
जायरोस्कोप-नहीं
बैरोमीटर-नहीं
टेंप्रेचर सेंसर-नहीं

No comments