Breaking News

लॉन्च से पहले OnePlus 6 की कीमत हुई लीक, 17 मई को आ रहा है भारत

लॉन्च से पहले OnePlus 6 की कीमत हुई लीक, 17 मई को आ रहा है भारत लॉन्च से पहले OnePlus 6 की कीमत हुई लीक, 17 मई को आ रहा है भारत
स्मार्टफोन निर्माता OnePlus का फ्लैगशिप हैंडसेट OnePlus 6अगले महीने दस्तक देने जा रहा है। लॉन्च से पहले OnePlus से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। दरअसल, OnePlus ने इस स्मार्टफोन को लेकर लंबे वक्त से माहौल बनाना शुरू कर दिया था। आखिरकार OnePlus 6 की लॉन्च तारीख हमें मिल चुकी है। हैंडसेट 16 मई को लंदन में दस्तक देगा और 17 मई को यह भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा।

OnePlus 6 के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया का पेज लाइव है। अब नई रिपोर्ट में OnePlus 6 की कीमत को लेकर दावा किया गया है। सामने आया है कि OnePlus 6 का 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आएगा। साथ ही हैंडसेट के 256 जीबी वेरिएंट के आने की भी चर्चाएं तेज़ हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कुछ नहीं कहा गया है। शंका यह भी है कि 256 जीबी वाला वेरिएंट बाकी दो वेरिएंट के साथ लॉन्च होगा भी या नहीं।

ट्रू-टेक.नेट, जिसने OnePlus 5 की कीमत का भी सही खुलासा किया था, अब OnePlus 6 की कीमत भी ज़ाहिर की है। कहा गया है कि OnePlus 6 का 64 जीबी वेरिएंट 36,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, फोन का 128 जीबी वेरिएंट 39,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि कंपनी 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की जुगलबंदी में 6 जीबी रैम देगी या 8 जीबी रैम। हालांकि, जानकारों का मानना है कि 8 जीबी रैम वाला वेरिएंट 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ ही आएगा।

बता दें कि OnePlus 6 इस साल के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक है। कंपनी इस हैंडसेट को "द स्पीड यू नीड" टैगलाइन से प्रमोट कर रही है। अब आपके मन में सवाल होगा कि इस हैंडसेट में यूज़र को क्या-कुछ मिलेगा? आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, OnePlus 6 हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में डिस्प्ले नॉच होगा।

साथ ही 3.5 एमएम हेडफोन जैक और ग्लास बैक डिजाइन की भी पुष्टि हुई है।अब कयासों की बात करें तो इस हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की बात की जा रही है। बैटरी क्षमता भी OnePlus 5T से ज़्यादा होने का दावा है। इसके अतिरिक्त वनप्लस 6 में 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

डिस्प्ले

6.28 इंच

प्रोसेसर

ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

हां

रिज़ॉल्यूशन

1080x2160 पिक्सल

रैम

6 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

हां

बैटरी क्षमता

3450 एमएएच
 
 
 
 
 

No comments