Breaking News

InFocus Vision 3 Pro लॉन्च, दो रियर कैमरे और 18:9 स्क्रीन से है लैस


InFocus Vision 3 Pro

अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन इनफोकस विज़न 3 प्रो हैंडसेट को भारत में लॉन्च कर दिया। अहम खासियत की बात करें तो InFocus Vision 3 Pro एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और यह दो रियर कैमरे के साथ आएगा। इस कीमत में InFocus Vision 3 Pro की सीधी भिड़ंत Redmi 5, Redmi Note 5 और Huawei के Honor 9 Lite से है।
 

InFocus Vision 3 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता

इनफोकस विज़न 3 प्रो का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत में 10,999 रुपये में मिलेगा। जानकारी दी गई है कि यह हैंडसेट अमेज़न इंडिया पर 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से बिकेगा। ई-कॉमर्स साइट की लिस्टिंग से तो यही लगता है कि यह 20 अप्रैल को फिर से स्टॉक में आएगा। हालांकि, हम इसे खरीदने में सफल हो पाए। यूज़र के लिए अभी मिडनाइट ब्लैक रंग वेरिएंट उपलब्ध है। याद रहे कि कुछ महीने पहले इनफोकस विज़न 3 को भारत में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
 

InFocus Vision 3 Pro के स्पेसिफिकेशन

InFocus Vision 3 Pro हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो InFocus Vision 3 Pro में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का। सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। बैटरी 4000 एमएएच की है।

हैंडसेट के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं। InFocus Vision 3 Pro में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।


डिस्प्ले

5.70 इंच

प्रोसेसर

1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

13-मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1440 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

13-मेगापिक्सल

बैटरी क्षमता

4000 एमएएच

No comments